टाइपिंग सीखने और टाइपिंग स्पीड बढाने का सबसे आसान तरीका (हिन्दी व English)

आइये दोस्तों आज सीखते है टाइपिंग का  सबसे आसान तरीका

हेल्लो दोस्तों,
                  मेरे ब्लॉग पर आपका बहुत बहुत स्वागत है आज में आपको टाइपिंग के ऐसे ट्रिक बताने जा रहा हु जिसे जानने के बाद टाइपिंग आपके लिए इतनी आसान लगेगी जेसे बच्चो का खेल !

  • दोस्तों अगर आप computer ऑपरेटर या डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब करना चाहते हो टाइपिंग आपके लिए बहुत अहम् है  आपसे सबसे पहला सवाल आपकी टाइपिंग स्पीड ही  के बारे में पूछा जाता है
  • नौकरी चाहे प्राइवेट हो या सरकारी दोनों में ही टाइपिंग की मांग की जाती है तो दोस्तों आपको टाइपिंग सीखनी ही सीखनी है 
  • सबसे पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अगर हमें टाइपिंग रोज बिना किसी कारण के छोडनी नहीं है चाहे कुछ भी हो !
  • उसके बाद हमें टाइपिंग मास्टर सॉफ्टवेयर जो कि टाइपिंग सिखाने में अव्वल है का सहारा लेना है हमें कम से कम रोज 1 घंटे टाइपिंग करनी है फिर चाहे घर करे या कोचिंग सेंटर वेसे जो लोग सच्मुक सीखना चाहता है वो यह बहाना नहीं करेगे कि मुझसे घर पर टाइपिंग नहीं होती या में कोचिंग सेंटर दूर है 
  • उसके बाद उपर दिए हुए इमेज को डाउनलोड कीजिये और कीबोर्ड को याद कीजिये अगर हमें टाइपिंग सीखनी है तो हमें कीबोर्ड याद करना होगा 
  • उसके बाद बिना देखे टाइपिंग करने की कोशिश करे हा शुरू में आपको बहुत दिक्कत होगी लेकिन दोस्तों मनुष्य असफलता से ही सफलता प्राप्त करता है शुरू में बहुत गलतिया होंगी लेकिन आप अपने आप को कमजोर महसुस मत करना 
  • दोस्तों फिर आप देखेंगे कि आपका हाथ धीरे धीरे कीबोर्ड पर सेट होने लगेगा 
  • फिर कुछ ही दिनों में आप अच्छा टाइपिंग मास्टर कहलायेंगे दोस्तों वो दिन दूर नहीं जब आपको कंपनिया खुद कॉल करके आपको जॉब ऑफर करेंगी 

  • इंग्लिश कि टाइपिंग तो आप 10 दिन लगातार करने  मे ही  सीख जाओगे इसलिए आपका टाइम बर्बाद न करते हुए में आपको हिंदी की टाइपिंग के वो सारे नुक्से फ्री बताऊंगा  जिसे सायद कोई नहीं बताता है  
हिंदी टाइपिंग के लिए कंप्यूटर को सेट कैसे करें-- 

हिन्दी मे टाइपिंग बेहद आसान है।

  •     Start में जाएं।
  •     Control Panel चुनें।
  •     Regional and Language Options चुनें
  •     Language टैब चुनें।
  •     Install files for complex script and right to left languages (including Thai) चुनें। इस चरण में कंप्यूटर आपसे विंडोस एक्सपी की मूल सीडी मांग सकता है, इसलिए उसे पास में रखें।
  •     जब इन्स्टोलेशन सीडी से आवश्यक फाइलें आपके कंप्यूटर में स्थापित हो गई हों, Regional and Language Options के उसी Language वाले टैब में Details पर क्लिक करें।
  •     Settings में Add वाले बटन पर क्लिक करें।
  •     Input Languages वाले ड्रोप डाउन मेनूपर क्लिक करें और उसमें से Hindi चुनें।
  •     OK पर क्लिक करें।
  •    Settings पृष्ठ में Apply पर क्लिक करें।

अब आपने अपने कंप्यूटर को हिंदी में  टाइप करने के लिए सेट कर लिया है। यदि आप अपने कंप्यूटर के टास्क बार को देखें, तो आपको वहां एक नया बटन दिखाई देगा, यानी Language Bar. यदि आप उस पर क्लिक करें, आपको वे सभी भाषाएं दिखेंगी जिन्हें आपका कंप्यूटर समर्थित करता है। इसमें अब आपको हिंदी भी दिखनी चाहिए।
अंग्रेजी  की टाइपिंग से हिंदी की टाइपिंग  में अदला-बदली को आप Alt + Shift का उपयोग करें।
उदाहरण के लिए यदि आप यह पंक्ति टाइप कर रहे हों (यानी हिंदी में  टाइप कर रहे हों) और आप Alt+Shift दबाएं, तो आप कीबोर्ड को अंग्रेजी कीबोर्ड में बदल देंगे, और जो भी आप अब टाइप करें वह अंग्रेजी में होगा, इस तरह, kkjddkjk kjd jkjd kj। एक बार फिर Alt+Shift को दबाने पर कंप्यूटर फिर हिंदी में बदल जाएगा और आप जो भी टाइप करेंगे, वह हिंदी में आने लगेगा। इस तरह आपर Alt+Shift को दबाकर हिंदी और अंग्रेजी में टोगल कर सकते हैं।
हिंदी कुंजीपटल का विन्यास (इन्स्क्रिप्ट कुंजी व्यवस्था के अनुसार)
सामान्य स्थिति (बिना शिफ्ट कुंजी दबाए)
यह कोड याद करने है उसके बाद आप आराम से हिंदी टाइपिंग करने लगोगे 




                        मेरे ब्लॉग पर आने और लेख पढने के लिए आप सभी का धन्यवाद !


अगर आपको मेरे से कुछ सवाल पूछना हो या आपको कुछ परेशानी हो तो बेझिझक पुछ सकते है






Comments